हैदराबाद :घर में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद इन फॉर्म ओडिशा एफसी बुधवार को जीएमसी बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में मेजबान हैदराबाद एफसी की चुनौती का सामना करेगी. ओडिशा की नजरें हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में विजयी चौका लगाने पर लगी हुई है.
ISL-6 : विजयी चौका लगाने को तैयार ओडिशा एफसी, होगा हैदराबाद से मुकाबला - हैदराबाद एफसी
बुधवार को हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में हैदराबाद एफसी और ओडिशा एफसी के बीच आईएसएल का मैच देखने को मिलेगा.
कोच जोसेफ गोम्बाउ की टीम ओडिशा एफसी 12 मैचों में पांच जीत के साथ 18 अंक लेकर अंकतालिका में इस समय चौथे नंबर पर है. वहीं, हैदराबाद की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है और ऐसे में ओडिशा को पता है कि अगर वह एक और जीत दर्ज करती है तो वह खुद को अंकतालिका में एक स्थान ऊपर पहुंचा देगी.
गोम्बाउ ने कहा, "हमारे लिए ये जरूरी है कि हम मैच दर मैच आगे बढ़ें. हम प्रत्येक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. मैं अपने खिलाड़ियों को दबाव में नहीं डालना चाहता. हमारे पास एक बड़ी टीम है. हम टॉप-4 के करीब हैं लेकिन अभी छह मैच और बचे हैं. हम प्रत्येक मैच को फाइनल की तरह ले रहे हैं."
यह भी पढ़ें- पंत के सिर पर गेंद लगी, राहुल ने संभाली विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
ओडिशा के लिए मुश्किल ये है कि टीम ने इस सीजन में घर के बाहर छह मैचों में केवल एक जीत दर्ज की है और उसने 11 गोल खाए हैं. ऐसे में ओडिशा को घर से बाहर होने वाले इस मैच में कुछ नया करना होगा.