कोच्चि : लगातार दो मैचों में अंक बांटने के बाद जमशेदपुर एफसी शुक्रवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले अपने अगले मैच में मेजबान केरला बलास्टर्स को हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में शीर्ष स्थान पर पहुंचना चाहेगी. दूसरी तरफ केरला बलास्टर्स की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी. केरला ने इस सीजन का उद्घाटन मैच जीतने के बाद से पिछले छह मैचों में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है. इन छह मैचों में टीम ने अब तक तीन ड्रॉ खेले हैं जबकि इतने ही हारे हैं और वह अंकतालिका में आठवें नंबर पर है.
कोच एल्को स्काटोरी की टीम केरला को एफसी गोवा और मुंबई सिटी के खिलाफ पिछले मैचों में अंत में गोल खाकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है. टीम के लिए खतरे की बात यह है कि जमशेदपुर ने पिछले नौ गोलों में चार गोल अंतिम समय के 15 मिनटों में दागे हैं और ऐसे में केरला को जमशेदपुर से सतर्क रहने की जरूरत है.
स्काटोरी ने कहा, "आखिरी समय में गोल खाना बहुत हद तक टीम की योग्यता पर भी निर्भर करता है. मैं अपने पिछले क्लबों के साथ भी टीम बैठक में इस बात को बार बार दोहराता आ रहा हूं कि मानसिक रूप से अलर्ट होना चाहिए. आपको इसका हल खोजना होगा."