दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'हम वियतनाम के खिलाफ अपना खेल खेलना चाहते हैं'

भारत और वियतनाम की टीमें रविवार को फीफा अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में आमने-सामने होंगी.

Maymol Rocky

By

Published : Nov 3, 2019, 10:43 AM IST

हनोई: भारतीय महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने वियतनाम के खिलाफ पहले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि वे यहां अपनी रणनीति के हिसाब से खेलने आए हैं. उनको भरोसा है कि उनकी टीम टीम दमदार प्रदर्शन करेगी.

कोच ने कहा कि दिल्ली में अभ्यास मैच से खिलाड़ियों को आगामी चुनौती के लिए तैयार होने में मदद मिली.

भारत को रविवार को यहां दो फीफा अंतरराष्ट्रीय मैचों का पहला मुकाबला खेलना है. वियतनाम (34) की टीम भारत (58) से कहीं ऊंची रैंकिंग पर काबिज है.

खिलाड़ियों के साथ मुख्य कोच मेमोल रॉकी

उन्होंने कहा, 'वियतनाम निश्चित रूप से मजबूत टीम है, उनकी रैंकिंग हमसे कहीं ज्यादा बेहतर है इसलिए हमारे लिए ये बड़ी चुनौती होगी.'
उनका हालांकि मानना है कि टीमें मैच के दिन कैसे खेलती हैं इस पर मैच का परिणाम निर्भर करता है.

उन्होंने कहा, 'लेकिन फुटबॉल ऐसा खेल नहीं है जो कागज पर खेला जाता है. यह मैदान पर खेला जाता है जहां दो टीमों के 11-11 खिलाड़ी खेलते हैं. इसलिए हम यहां अपना खेल खेलना चाहते हैं और हम लड़ने को तैयार हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details