दिल्ली

delhi

भारत फीफा विश्व कप क्वालीफायर के स्थगित मैचों को मार्च और जून में खेलेगा

By

Published : Nov 11, 2020, 10:47 PM IST

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) की महाद्वीपीय प्रतियोगिता समिति ने बुधवार को इस मामले पर फैसला लिया. समिति ने हालांकि इसकी तारीखों की घोषणा नहीं की.

India's postponed 2022 FIFA WC qualifier matches to be played in March and June next year
India's postponed 2022 FIFA WC qualifier matches to be played in March and June next year

नई दिल्ली :भारतीय फुटबॉल टीम कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैचों को अगले साल मार्च और जून में खेलेगी.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) की महाद्वीपीय प्रतियोगिता समिति ने बुधवार को इस मामले पर फैसला लिया. समिति ने हालांकि इसकी तारीखों की घोषणा नहीं की.

इंडिया की टीम

फीफा अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर के अनुसार 2021 के लिए पहली विंडो 22 से 30 मार्च के बीच है जबकि AFC के लिए दूसरी विंडो 31 मई से 15 जून तक है.

AFC ने समिति की ऑनलाइन बैठक के बाद कहा, "एशियाई क्वालीफायर के दूसरे चरण के सभी मैच 15 जून 2021 तक हो जाएंगे. मैच दिवस 7 एवं 8 का आयोजन मार्च 2021 और मैच दिवस 9 एवं 10 का आयोजन जून 2021 में होगा. सितंबर 2021 में एशियाई क्वालीफायर के फाइनल चरण का आयोजन होगा."

भारत फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन दूसरे चरण में अभी उसे तीन मुकाबले खेलने हैं. इसमें कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उनकी सरजमीं पर खेलना है.

भारतीय टीम ग्रुप ई में पांच मैचों में तीन अंक के साथ चौथे स्थान पर है और उसके पास चीन में 2023 में होने वाले एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका है.

इसमें कतर (13 अंक) शीर्ष जबकि ओमान दूसरे स्थान पर है. शीर्ष की तीन टीमों के पास 2023 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details