कल्याणी :चेन्नई सिटी एफसी और आईजोल एफसी शनिवार को यहां आईलीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में केवल प्रतिष्ठा के लिये एक दूसरे का सामना करेंगे.
चेन्नई की टीम का दूसरे डिवीजन में खिसकना लगभग तय है जबकि आईजोल एफसी की शीर्ष डिवीजन में बने रहने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं. आईजोल के 12 मैचों में 18 जबकि चेन्नई के 12 मैचों में 12 अंक हैं.
चेन्नई ने पिछले मैच में इंडियन एरोज को 5-0 से हराया था और उसके मुख्य कोच सत्यसागर ने कहा कि टीम अगले मैच में भी पूरे अंक हासिल करने की कोशिश करेगी.