दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गुवाहाटी कर सकता है विश्व कप क्वालीफायर के पहले मैच की मेजबानी - फीफा

भारतीय फुटबॉल टीम 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप के एशियाई क्वालीफायर में ओमान के खिलाफ गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेल सकती है. गुवाहाटी इससे पहले 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुका है.

Fifa under 17

By

Published : Jul 23, 2019, 9:56 PM IST

कोलकाता : भारतीय फुटबॉल टीम कतर में होने वाले 2022 फीफा विश्व कप एशियाई क्वालीफायर के दूसरे राउंड का अपना पहला मैच पांच सितंबर को ओमान के खिलाफ इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेल सकती है.

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफफ) के सूत्रों ने मीडिया से कहा कि आईएसएल के दौरान सुविधाओं में सुधार होने के बाद गुवाहाटी संभवत: इस जगह हो सकती है.

गुवाहाटी का इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम

उन्होंने कहा, 'एएफसी के अधिकारी जल्द ही आयोजन स्थल का निरीक्षण करेंगे और फिर इसपर अंतिम निर्णय लेंगे. लेकिन अब ये तय लग रहा है कि पहले मैच की मेजबानी के लिए गुवाहाटी सबसे आगे है.'

क्वालीफायर में भारत अपना दूसरा मैच भी घर में ही खेलेगा, जो कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में हो सकता है. ये स्टेडियम फीफा अंडर-17 विश्व कप फाइनल की मेजबानी कर चुका है.

तीसरा स्टेडियम मुंबई का फुटबॉल एरेना है, जो मुंबई एफसी सिटी का घरेलू मैदान है. ये स्टेडियम पिछले साल पहले इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी कर चुका है.

भारतीय फुटबॉल टीम

आपको बता दें फीफा रैंकिंग के अनुसार, शीर्ष 34 एशियाई टीमें दूसरे राउंड से जुड़ेंगी. टीमों को आठ-आठ टीमों के पांच ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय फुटबॉल टीम को ओमान, एशियाई चैंपियन कतर, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है.

दूसरे राउंड के मैच इस साल पांच सितंबर से अगले साल नौ जून तक खेला जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details