दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रियल मैड्रिड के अंतिम ला लीगा मैच से गैरेथ बेल बाहर - मैड्रिड

मैड्रिड की स्पेनिश लीग में खिताबी जीत के दौरान बेल अधिकांश समय बाहर रहे जिससे माना जा रहा है कि स्पेन की इस टीम से उनका नाता टूटने वाला है.

ला लीगा
ला लीगा

By

Published : Jul 19, 2020, 12:37 PM IST

बार्सीलोना: वेल्स के स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल को स्पेनिश लीग ला लीगा के अंतिम मुकाबले के लिए रियल मैड्रिड की टीम में जगह नहीं दी गई है. बेल के लिए यह झटका है जिन्हें क्लब मैनेजर जिनेदिन जिदान अधिक तरजीह नहीं दे रहे हैं.

बेल ने 2013 में टोटेनहैम से विश्व रिकॉर्ड 10 करोड़ यूरो की ट्रांस्फर फीस पर मैड्रिड के साथ जुड़ने के बाद टीम को चार चैंपियन्स लीग खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई.

गैरेथ बेल

हाल के वर्षों में टीम में बेल की भूमिका में गिरावट आई है और उनके ट्रांस्फर की अटकलें लगाई जा रही हैं.

इस सत्र में मैड्रिड की स्पेनिश लीग में खिताबी जीत के दौरान बेल अधिकांश समय बाहर रहे जिससे माना जा रहा है कि स्पेन की इस टीम से उनका नाता टूटने वाला है.

गैरेथ बेल

बेल के अलावा जेम्स रोड्रिग्ज को भी रविवार को लेगानेस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है. लेगानेस पर निचली लीग में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details