दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एफसी गोवा ने अमरजीत सिंह कियाम से करार किया

अमरजीत सिंह कियाम ने कहा, ''एफसी गोवा एक ऐसी टीम है जिसका मैं लंबे समय से प्रशंसक रहा हूं. गोवा के लोगों का प्रतिनिधित्व करने और शर्ट पहनने का मौका मिलना किसी बड़े सम्मान की तरह है.''

FC Goa
FC Goa

By

Published : Feb 2, 2021, 8:02 PM IST

मुंबई: इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी गोवा ने भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमरजीत सिंह कियाम से मौजूदा सत्र के लिए करार किया है.

क्लब से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि 20 साल का यह मिडफील्डर इस सत्र के आखिर तक टीम के साथ रहेगा.

मणिपुर के अमरजीत ने भारत के लिए पांच मैच खेले है. उन्होंने फीफा अंडर-17 विश्व कप (2017) में भारतीय टीम की अगुवाई की थी. इस विश्व कप के बाद वह आई-लीग में इंडियन एरोज टीम के कप्तान थे. उन्होंने 2019-20 सत्र में जमशेदपुर एफसी (आईएसएल टीम) का प्रतिनिधित्व किया था.

एससी ईस्ट बंगाल के कोच फाउलर पर नस्ली टिप्पणी के लिए लग सकता है प्रतिबंध, जुर्माना

उन्होंने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ''एफसी गोवा एक ऐसी टीम है जिसका मैं लंबे समय से प्रशंसक रहा हूं. गोवा के लोगों का प्रतिनिधित्व करने और शर्ट पहनने का मौका मिलना किसी बड़े सम्मान की तरह है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details