लंदन : मैच में वॉटफर्ड एक समय 0-2 से पिछड़ रही थी, लेकिन जेरार्ड डेऊलोफेउ के दो गोलों की बदौलत टीम वापसी करने में कामयाब रही और फाइनल में जगह बनाई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनल में वॉटफर्ड का सामना इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी से होगा. मुख्य कोच पेप गॉर्डियोला की टीम ने शनिवार को हुए एक अन्य सेमीफाइनल में ब्राइटन एंड होव अल्बियन को मात दी थी.
वॉल्वरहैम्प्टन ने वेम्बली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दमदार शुरुआत की और पहले हाफ में मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा. मैच के 36वें मिनट में मैट डोहर्टी ने शानदार गोल करते हुए वॉल्वरहैम्प्टन को बढ़त दिला दी.