दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FA Cup: लिसेस्टर सिटी 39 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची

इहनाचो के अलावा यूरी टेलमेन्स ने 52वें मिनट में गोल किया. मैनचेसटर युनाइटेड के लिए मैसन ग्रीनवुड ने 38वें मिनट में किया. चार बार के उपविजेता लिसेसटर सिटी 1969 के बाद से पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है.

By

Published : Mar 22, 2021, 7:44 PM IST

Leicester City
Leicester City

लंदन :केलची इहनाचो के दो गोल की बदौलत लिसेस्टर सिटी ने क्वॉर्टरफाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-1 से हराकर 39 साल में पहली बार एफए कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. रविवार रात किंग पॉवर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इहनाचो ने 24वें और 78वें मिनट में दो गोल किए. उन्होंने पिछले नौ मैचों में नौ गोल दागे हैं. इनहाचो का 18 एफए कप मैचों में यह 12वां गोल हैं.

उनके इस गोल के दम पर लिसेस्टर सिटी ने अंतिम चार में अपनी जगह बना ली, जहां अब अगले महीने 17 अप्रैल को उसका सामना विम्बले में साउथम्टपन से होगा.

इहनाचो के अलावा यूरी टेलमेन्स ने 52वें मिनट में गोल किया. मैनचेसटर युनाइटेड के लिए मैसन ग्रीनवुड ने 38वें मिनट में किया. चार बार के उपविजेता लिसेसटर सिटी 1969 के बाद से पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है.

यह भी पढ़ें- दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए एकीकृत निकाय का गठन, BCCI की मान्यता मिलने की संभावना

23 साल के इतिहास में लिसेस्टर सिटी का मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ यह केवल दूसरी ही जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details