लंदन:टॉटेनहम हॉटस्पर ने मंगलवार देर रात यहां खेले गए यूरोपीय चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग के एक रोमांचक मैच में, मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से पराजित किया.
चैम्पियंस लीग: टॉटेनहम ने सिटी को हराया, पोर्टो पर लिवरपूल की शानदार जीत - मैनचेस्टर सिटी
टॉटेनहम हॉटस्पर और इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग में अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है.
अपने नए स्टेडियम में खेल रही टॉटेनहम के लिए इस मैच का एकमात्र गोल दक्षिण कोरिया के फारवर्ड सोन ह्यूंग-मिन ने दागा. इस मैच के दौरान मेजबान टीम के स्टार स्ट्राइकर और इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन को चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.
वहीं अन्य मुकाबले में इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने एफसी पोर्टो को 2-0 से मात दी. पिछले साल टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय करने वाली लिवरपूल के लिए इस मैच में नाबी किएता और रोबटरे फिर्मिनो ने गोल दागे. लिवरपूल ने अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 21 मुकाबलों में एक भी हार नहीं झेली है.