दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैम्पियंस लीग: टॉटेनहम ने सिटी को हराया, पोर्टो पर लिवरपूल की शानदार जीत - मैनचेस्टर सिटी

टॉटेनहम हॉटस्पर और इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग में अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है.

EPL: Tottenhum And Liverpool gains victory in first leg of quarterfinal

By

Published : Apr 10, 2019, 3:49 PM IST

लंदन:टॉटेनहम हॉटस्पर ने मंगलवार देर रात यहां खेले गए यूरोपीय चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग के एक रोमांचक मैच में, मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से पराजित किया.

Tweet

अपने नए स्टेडियम में खेल रही टॉटेनहम के लिए इस मैच का एकमात्र गोल दक्षिण कोरिया के फारवर्ड सोन ह्यूंग-मिन ने दागा. इस मैच के दौरान मेजबान टीम के स्टार स्ट्राइकर और इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन को चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Tweet

वहीं अन्य मुकाबले में इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने एफसी पोर्टो को 2-0 से मात दी. पिछले साल टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय करने वाली लिवरपूल के लिए इस मैच में नाबी किएता और रोबटरे फिर्मिनो ने गोल दागे. लिवरपूल ने अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 21 मुकाबलों में एक भी हार नहीं झेली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details