दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL : वेस्ट हैम ने मैनचेस्टर सिटी को 1-1 की बराबरी पर रोका

वेस्ट हैम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को मैनचेस्टर सिटी को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. इस लीग के पिछले छह वर्षों में यह सिटी की सबसे खराब शुरूआत है.

EPL
EPL

By

Published : Oct 25, 2020, 1:04 PM IST

लंदन : मैनचेस्टर सिटी ने वेस्ट हैम के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ खेला जिससे उसके पांच मैचों के बाद आठ अंक हैं और यह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में 2014 के बाद उसकी सबसे खराब शुरुआत है.

इस लीग के पिछले छह वर्षों में यह सिटी की सबसे खराब शुरूआत है जब टीम के पांच मैचों से आठ अंक है और वह तालिका में 12वें स्थान पर है.

मैनचेस्टर सिटी बनाम वेस्ट हैम

वेस्ट हैम के नाम भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक है लेकिन वह बेहतर गोल अंतर के कारण 11वें पायदान पर है.

वेस्ट हैम ने 18वें मिनट में मिखाइल एंटोनियो के गोल से बढ़त हासिल करने के साथ मैनचेस्टर सिटी पर दबाव बना दिया था. टीम ने हालांकि फिल फोडेन के गोल से 51वें मिनट में बराबरी की.

मैनचेस्टर सिटी बनाम वेस्ट हैम

मैनचेस्टर सिटी ही नहीं मैनचेस्टर यूनाईटेड की स्थिति भी खराब है. उसने एक अन्य मैच चेल्सी के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला. यूनाईटेड के अभी केवल सात अंक हैं.

मैनचेस्टर सिटी बनाम वेस्ट हैम

मौजूदा चैंपियन लिवरपूल ने एस्टन विला के हाथों 2-7 की करारी हार और एवर्टन के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद शैफील्ड यूनाईटेड पर 2-1 की जीत से अच्छी वापसी की.

एक अन्य मैच में क्रिस्टल पैलेस ने फुल्हम को 2-1 से पराजित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details