ले हार्वे (फ्रांस): इंग्लैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए नॉर्वे को 3-0 से मात देकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पांच मैचों में पांच जीत दर्ज करते हुए मुख्य कोच फिल नेविल की टीम खिताब की ओर बढ़ रही है.
नॉर्वे के खिलाफ इंग्लैंड के लिए जिल स्कॉट, एलेन व्हाइट और लूसी ब्रॉन्ज ने गोल किया.
मैच की शुरुआत से ही इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया. तीसरे मिनट में स्कॉट ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.