दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला विश्व कप: नॉर्वे को हराकर इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह - फ्रांस

जिल स्कॉट, एलेन व्हाइट और लूसी ब्रॉन्ज के एक-एक गोल की मदद से इंग्लैंड ने नॉर्वे को 3-0 से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

महिला विश्व कप

By

Published : Jun 28, 2019, 12:29 PM IST

ले हार्वे (फ्रांस): इंग्लैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए नॉर्वे को 3-0 से मात देकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पांच मैचों में पांच जीत दर्ज करते हुए मुख्य कोच फिल नेविल की टीम खिताब की ओर बढ़ रही है.

नॉर्वे के खिलाफ इंग्लैंड के लिए जिल स्कॉट, एलेन व्हाइट और लूसी ब्रॉन्ज ने गोल किया.

इंग्लैंड महिला फुटबॉल टीम

मैच की शुरुआत से ही इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया. तीसरे मिनट में स्कॉट ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

पहला हाफ समाप्त होने से पहले इंग्लैंड की टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रही.

इंग्लैंड vs नॉर्वे

मैच के 40वें मिनट में व्हाइट ने अटैक किया और गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.

दूसरे हाफ भी इंग्लैंड के लिए दमदार रहा. 57वें मिनट में ब्रॉन्ज ने गोल करके इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details