दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Euro 2020 Qualifiers मैच के बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सामने घुटने टेक पर बैठा फैन, देखें Video

रियल मेड्रिड की जर्सी पहन कर एक फैन पुर्तगाल और लिथुआनिया के बीच मैच के दौरान के मैदान में आ गया था. वो रोनाल्डो के सामने घुटने टेक कर सेल्फी मांगने लगा था.

RONALDO

By

Published : Sep 13, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:55 AM IST

विल्नियस :ये बात किसी से छिपी नहीं है कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक बहुत बड़ा फैनबेस है. ये फैनबेस उनसे बेहद प्यार भी करता है. हाल ही में विल्नियस में खेले गए पुर्तगाल और लिथुआनिया के बीच मैच के दौरान लिथुआनिया का एक फैन रोनाल्डो के सामने घुटने टेक कर बैठ गया.

उस फैन ने रियल मेड्रिड की जर्सी पहनी हुई थी. रोनाल्डो का ये फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मैदान में उतर गया था. उसने रियल मेड्रिड की जर्सी पर पीठ पर रोनाल्डो का नाम लिखा था. ये घटना मैच 79वें मिनट की है, जब रोनाल्डो ने चौथा गोल मारा था.

उस फैन ने घुटने टेके और रोनाल्डो के सामने बैठ गया, ऐसा लग रहा था कि वो रोनाल्डो को प्रपोज कर रहा है. बाद में पता चला कि वो रोनाल्डो के साथ सेल्फी की मांग रहा था. रोनाल्डो अपने फैन से खुश हो कर उसके कंधे पर हाथ रख कर उसे मैदान के बाहर तक छोड़ा.

यह भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ का ये कैच बना घरेलू क्रिकेट का बेस्ट कैच, Video हुई वायरल

उस मैच में रोनाल्डो ने चार गोल किए थे. पहला गोल उन्होंने मैच शुरू होने के छह मिनट बाद ही किया. फिर दो लगातार गोल किए. आखिरी गोल उन्होंने 75वें मिनट पर किया. रोनाल्डो की टीम ने विरोधी टीम को 5-1 से हराया.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details