दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना को हराने के लिए वेंटिलेटर्स दान करेंगे रोनाल्डो

पुर्तगाल के स्वास्थ्य निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के अब तक 902 मामले सामने आ चुके हैं जबकि करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है

ronaldo
ronaldo

By

Published : Mar 29, 2020, 11:05 PM IST

लिस्बन: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके मैनेजर जॉर्ज मेंडिस कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को पांच वेंटिलेटर्स दान करेंगे.

एक समचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 से लड़ने के लिए उपकरण दान प्राप्त होगा. ये दान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिजनेसमैन जॉर्ज मेंडिस की ओर से मुहैया कराया जाएगा. वे पांच वेंटिलेर्स मुहैया कराएंगे.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये पांच वेंटिलेटर्स मिलने से स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 99 वेंटिलेटर्स हो जाएंगे.

पुर्तगाल के स्वास्थ्य निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के अब तक 902 मामले सामने आ चुके हैं जबकि करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

कोरोनावायरस ने पूरे विश्व में कहर मचा रखा है. इस खतरनाक वायरस से अब तक 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सात लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है. इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव इटली, चीन और अमेरिका पर पड़ रहा है.

सिर्फ इटली में इस महामारी के कारण 10,770 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है. चीन में अब तक इस वायरस से 3300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में भी इसका प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिका में अब तक 2300 से अधिक मौतें इस वायरस की वजह से हो चुकी है. जबकि 1,32,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details