दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कार्डिफ सिटी के मुख्य कोच नील वैरनोक ने लिया टीम से अलग होने का फैसला - नील वैरनोक

कार्डिफ सिटी के मुख्य कोच नील वैरनोक ने ब्रिस्टल के खिलाफ मिली हार के बाद टीम से अलग होने का फैसला किया है.

Neil Warnock

By

Published : Nov 12, 2019, 2:54 PM IST

कार्डिफ : इंग्लिश फुटबॉल क्लब कार्डिफ सिटी ने सोमवार को अपने मुख्य कोच नील वैरनोक से अलग होने की घोषणा की. वैरनोक तीन साल तक कार्डिफ के मुख्य कोच रहे और 2019-20 सीजन के बाद क्लब के साथ उनके करार का भी अंत होना था.

नील वैरनोक

एक मीडिया संस्थान के अनुसार, कार्डिफ फिलहाल, इंग्लैंड के दूसरे स्तर की लीग में 14वें स्थान पर मौजूद है. टीम को पिछले मैच में ब्रिस्टल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद वैरनोक ने क्लब से अलग होने का निर्णय लिया.

कार्डिफ ने नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है. 70 वर्षीय वैरनोक 2017-18 सीजन में कार्डिफ को इंग्लिश प्रीमियर लीग तक लेके गए थे.

पिछले सीजन कार्डिफ रेलिगेट होकर दूसरे स्तर की लीग में आग गई और अभी भी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. वैरनोक 144 मैचों में कार्डिफ के मुख्य कोच रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details