लंदन: चेल्सी ने मैनचेस्टर यूनाईटेड के गोलकीपर डेविड डि जिया की गलतियों का फायदा उठाकर रविवार को यहां 3-1 की जीत से एफए कप फाइनल में जगह बनायी जहां उसका मुकाबला एक अगस्त को आर्सनल से होगा.
डि जिया ने पहली गलती पहले हाफ के इंजुरी टाइम के 11वें मिनट में की जब ओलिवर गिरोड के सीजर अजपिलीक्यूटा के क्रास पर लगाए गए शॉट को उन्होंने अपने गोल की तरफ मोड़ दिया था.
मैनचेस्टर यूनाईटेड बनाम चेल्सी इसके बाद 46वें मिनट में मैसन माउंट ने उनकी गलती का फायदा उठाकर गोल दागा जिससे चेल्सी 2-0 से आगे हो गया. हैरी मैगुएर ने 74वें मिनट में आत्मघाती गोल करके यूनाईटेड को एक और झटका दिया.
ब्रूनो फर्नाडिस ने 85वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला लेकिन इससे यूनाईटेड हार का अंतर ही कम कर पाया. इसका मतलब है कि फ्रैंक लैंपार्ड का चेल्सी के कोच के रूप में पहला सत्र एफए कप फाइनल के बिना समाप्त होगा.
चेल्सी और यूनाईटेड ने इस बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग के जरिए चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं.
लीस्टर सिटी को रविवार को टोटैनहैम ने 3-0 से हराया. इससे 2016 का चैंपियन लीस्टर सितंबर के बाद पहली बार शीर्ष चार से बाहर होने की स्थिति में पहुंच गया है. यूनाईटेड केवल गोल अंतर से लीस्टर से पीछे पांचवें स्थान पर है.
मैनचेस्टर यूनाईटेड बनाम चेल्सी चेल्सी का इन दोनों से एक अंक अधिक है और वह तीसरे स्थान पर है. चैंपियन लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी पहले ही चैंपियन्स लीग में जगह पक्की कर चुके हैं. टोटैनहैम की लीस्टर पर जीत में हैरी केन ने अहम भूमिका निभायी.
उन्होंने दो गोल दागे और इस सत्र में अपने कुल गोल की संख्या 23 पर पहुंचायी. इस बीच ब्राउनमाउथ पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा गहरा गया है. उसे साउथम्पटन ने 2-0 से हराया. ब्राउनमाउथ 20 टीमों में 19वें स्थान पर है.