लंदन:चेल्सी ने एफए कप में लिवरपूल को 2-0 से मात देकर चौथे राउंड में प्रवेश कर लिया है. कोच जर्गन क्लोप की टीम की ये चार मैचों में तीसरी हार है. इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रही क्लोप की टीम को वॉटफोर्ड ने मात देकर हैरान कर दिया था.
स्टैमफोर्ड ब्रिज में मंगलवार को खेल गए मैच में लिवरपूल के गोलकीपर एड्रियान की गलतियां बड़ी वजहें रहीं, लेकिन फिर भी चेल्सी के दमदार खेल के कारण उसे जीत मिली.
जैसा की उम्मीद थी क्लोप ने अपनी अंतिम-11 में ज्यादा सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों को चुना था. वहीं चेल्सी के कोच फ्रैंक लैम्पार्ड ने भी रिजर्व खिलाड़ियों को तरजीह दी थी. एनकोलो कांते, क्रिस्टियन पुलिसिक और टैमी अब्राहम चोटों के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं.
21 जनवरी के बाद चेल्सी के लिए गोलकीपिंग कर रहे केपा ने कुछ अच्छे बचाव किए और सादियो माने के प्रयास को नकार दिया. इसके बाद उन्होंने एक बेहतरी ट्रिपल सेव किया जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया.