दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैम्पियंस लीग: डायनामो कीव को हराकर बार्सीलोना ने अपनी उम्मीदें कायम रखी

गेरार्ड पीक के पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से बार्सीलोना ने डायनामो कीव को 1.0 से हराया. बार्सीलोना ने न सिर्फ पराजय का सिलसिला तोड़ा, बल्कि उम्मीदें भी कायम रखी.

Champions League  Barcelona  चैम्पियंस लीग  डायनामो कीव  बार्सीलोना  खेल समाचार  फुटबॉल में नॉकआउट  फुटबॉल गेम्स  गोल  Dynamo Kiev  Sports News  Knockouts in Football  Football Games  Goals
Champions League

By

Published : Oct 21, 2021, 11:48 AM IST

बार्सीलोना:गेरार्ड पीक के पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से बार्सीलोना ने डायनामो कीव को 1.0 से हराकर न सिर्फ पराजय का सिलसिला तोड़ा. बल्कि चैम्पियंस लीग फुटबॉल में नॉकआउट चरण में प्रवेश की उम्मीदें भी कायम रखी.

पीक का चैम्पियंस लीग में यह 16वां गोल था. एक डिफेंडर के तौर पर चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल के रीयाल मैड्रिड के राबर्टो कार्लोस के रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी कर ली है.

यह भी पढ़ें:Champions league: क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिर बने United के संकट मोचक

बार्सीलोना को इससे पहले बायर्न म्युनिख और बेनफिका ने तीन तीन गोल से हराया था और टीम 2000.01 के बाद पहली बार ग्रुप चरण से बाहर होने की कगार पर थी. इस जीत से टीम ग्रुप ई में तीसरे स्थान पर है, जबकि डायनामो उससे दो अंक पीछे है. बेनफिका उससे एक अंक आगे है, जिसे बायर्न ने 4.0 से हराया. बायर्न के तीन मैचों में नौ अंक हैं.

बार्सीलोना को चैम्पियंस लीग में लगातार पांच मैचों में जीत के लिए इंतजार करना पड़ा, जो साल 1997 के बाद सबसे लंबा दौर है. डायनामो ने पहले मैच में बेनफिका से ड्रॉ खेला था, लेकिन फिर बायर्न ने उसे पांच गोल से हराया.

सेन के दो गोल से बायर्न ने बेनफिका को हराया

बायर्न म्युनिख ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में जीत का सिलसिला कायम रखते हुए बेनफिका को 4.0 से हराया. लेकिन कोच जूलियन नाजेल्समान यह जीत देखने के लिए मौजूद नहीं थे. बायर्न ने दो गोल अमान्य होने के बाद 70वें मिनट में खाता खोला. सेन के पहले गोल के बाद बेनफिका का डिफेंस चरमरा गया.

यह भी पढ़ें:Denmark Open: साइना नेहवाल की निराशाजनक वापसी, पहले दौर से हारकर बाहर

इस जीत के बाद बायर्न ग्रुप ई में बेनफिका से पांच अंक आगे हैं. उसने 12 गोल किए हैं और एक भी गंवाया नहीं है. तीसरे स्थान पर बार्सीलोना है, जो बेनफिका से एक ही अंक पीछे है.

मैच से एक घंटा पहले ही कोच जूलियन फ्लू समान संक्रमण के कारण होटल में ही रह गए. उन्होंने सहायक कोचों को वहीं से निर्देश भेजा. बायर्न का स्कोर 80वें मिनट में बेनफिका के आत्मघाती गोल से 2.0 हो गया. इसके दो मिनट बाद सेन के पास पर राबर्टो लेवांडोवस्की ने गोल दागा. सेन ने 85वें मिनट में दूसरा गोल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details