क्लीवलैंड: दिग्गज फुटबॉलर कार्ली लॉयड के रिकार्ड पांच गोल की मदद से अमेरिका ने महिला फुटबॉल मैच में गुरुवार को पराग्वे पर 9-0 से बड़ी जीत दर्ज की.
लॉयड अभी 39 वर्ष की हैं और वह अमेरिका की तरफ से अब केवल तीन और मैच खेलेंगी. वह पहले ही संन्यास लेने की घोषणा कर चुकी हैं.
लॉयड ने पहले पांच मिनट में ही दो गोल दाग दिये थे तथा मध्यांतर से पहले उन्होंने दो और गोल किये जिससे अमेरिका 6-0 से आगे हो गया. उन्होंने अपना पांचवां गोल 61वें मिनट में किया.