दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL : ब्राइटन ने आर्सेनल को 2-1 से हराकर चौंकाया - शेफील्ड यूनाइटेड

फॉरवर्ड ए. वेब्स्टर और एन. माउपे के गोल की मदद से ब्राइटन ने ईपीएल मुकाबले में आर्सेनल को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफैर किया है.

EPL
EPL

By

Published : Dec 6, 2019, 1:01 PM IST

लंदन:इंग्लिश प्रीमियर लीग में गुरुवार को एक चौंकाने वाला परिणाम देखने को मिला. प्रमुख क्लबों में से एक आर्सेनल को ब्राइटन के हाथों 1-2 से हार मिली. एक अन्य मैच में न्यूकैसल यूनाइटेड ने शेफील्ड यूनाइटेड को 2-0 से हरा दिया.

आर्सेनल पर ब्राइटन की जीत में ए. वेब्स्टर और एन. माउपे ने गोल किए. आर्सेनल के लिए ए. लाकाजेटे ने गोल किया.

आर्सेनल के मैनेजर फ्रेडी लजंगबर्ग

मैच का पहला गोल वेब्स्टर ने 36 मिनट में किया. लाकाजेटे ने 50 मिनट में स्कोर बराबर कर दिया, लेकिन माउपे ने 80 मिनट में गोल कर ब्राइटन को फिर आगे कर दिया.

इसी तरह न्यूकैसल ने सेंट मैक्सिम और जे. शेलवे के गोलों की मदद से शेफील्ड को हराकर पूरे तीन अंक हासिल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details