दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना को स्पेनिश लीग के पहले मुकाबले में मिली शिकस्त

एफसी बार्सिलोना को स्पेनिश लीग के 2019-20 सीजन के पहले मुकाबले में बिल्बाओ के खिलाफ 1-0 से हार मिली है.

bilbao

By

Published : Aug 17, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:32 AM IST

बिल्बाओ :मौजूदा स्पेनिश लीग (ला-लीगा) चैम्पियन एफसी बार्सिलोना को 2019-20 सीजन के पहले मैच में एटलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है. बिल्बाओ ने बार्सिलोना एक करीबी मैच में 1-0 से हराया.

इस मुकाबले का एकमात्र गोल 89वें मिनट में 38 वर्षीय स्ट्राइकर एर्टिज एडुरिज ने किया. उन्होंने बाइसाइकिल किक के जरिए गोल किया.

मैच का पहला हाफ बार्सिलोना के नाम रहा, लेकिन मेहमान टीम बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. पूरे मैच में मेहमान टीम ने कुल 72 प्रतिशत बॉज पोजेशन रखा.

मैच के दौरान बार्सिलोना के खिलाड़ी

लियोनेल मेसी चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे थे और टीम को उनकी कमी खली, खासकर बिल्बाओ के 18 यार्ड बॉक्स के पास.

बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज और राफीना ने गोल करने के सबसे बेहतरीन प्रयास किए, लेकिन उनकी गेंद गोल पोस्ट से लगकर वापस आ गई.

पहले हाफ में चोटिल होने के कारण सुआरेज को मैदान से बाहर जाना पड़ा और बार्सिलोना को दूसरे हाफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े- ATK से जुड़े स्पेन के मिडफील्डर जावी हर्नाडेज

बिल्बाओ के पास दूसरे हाफ में भी बॉल पोजेशन नहीं रहा, लेकिन उसने अधिक अटैक किए.

इसका परिणाम टीम को 89वें मिनट में मिला जब सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए एडुरिज ने 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से दमदार बाइसाइकिल किक लगाई और गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details