दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद बेटिस ने कोच को हटाया

कोविड-19 महामारी के कारण लगभग तीन महीने तक स्थगित रहने के बाद स्पेनिश लीग ला लीगा के फिर से शुरू होने के बाद लगातार तीसरे मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण रियल बेटिस ने कोच रूबी को हटा दिया.

Real Betis
Real Betis

By

Published : Jun 21, 2020, 7:21 PM IST

मैड्रिड : रियल बेटिसको एथलेटिक बिलबाओ ने 1-0 से हराया था जिसके बाद रविवार को क्लब ने कोच को हटाने का फैसला किया. क्लब से जारी बयान में कहा गया कि टीम के पूर्व खिलाड़ी एलेक्सिस ट्रूजिलो सत्र के बाकी बचे आठ मैचों में कोच की भूमिका निभाएंगे. वो क्लब के खेल समन्वयक भी रह चुके हैं.

कोच रूबी

इस हार से पहले टीम ने ग्रनाडा के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला था जबकि सेविला ने उसे 2-0 से हराया था. कोरोना वायरस के कारण सत्र को निलंबित किए जाने से पहले रियल बेटिसने रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराया था.

एथलेटिक बिलबाओ से मिली हार के बाद 20 टीमों की तालिका में रियल बेटिस14वें स्थान पर है. रूबी सत्र की शुरुआत में टीम के कोच नियुक्त किये गये थे. उनके रहते हुए टीम को आठ मैचों में जीत और 12 में हार मिली जबकि 10 मुकाबले ड्रा रहे. बेटिस का अगला मुकाबला गुरुवार को अंतिम स्थान एस्पेनयोल के खिलाफ घर पर है.

रियल बेटिस के खिलाड़ी

एथलेटिक के खिलाफ मैच में, बेटिस मिडफील्डर सर्जियो कैनेल्स ने मैच खत्म होने के लगभग पांच मिनट पहले पेनल्टी किक मिस कर दी और ग्रेनेडा के खिलाफ ड्रॉ में टीम ने स्टॉपेज टाइम में बराबरी हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details