कोलकाता: भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी बाला देवी जिनका कि स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ करार हैं, ने विश्वव्यापी लॉकडाउन के दौरान ग्लास्गो में ही रहने का फैसला किया था. 30 साल की बाला देवी हालांकि अब रविवार से शुरू हुई स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में रेंजर्स एफसी के साथ वापस मैदान पर लौट आई हैं.
रेंजर्स की टीम रविवार को हार्ट्स वुमैन के खिलाफ मुकाबले से लीग में अपने अभियान की शुरुआत की और बाला देवी मैच के दूसरे हाफ में बतौर सब्सिट्यूट के रूप में रेंजर्स एफसी के लिए मैदान पर उतरी. रेंजर्स ने इस मैच में हार्ट्स वुमैन को 5-1 से हरा दिया.
बाला ने एआईएफएफ की वेबसाइट से कहा, " दोबारा से फुटबॉल मैदान पर लौटना काफी अच्छा था. कई महीनों से मैदान से दूर रहना अच्छा अहसास नहीं था. लेकिन उस दौरान हमने जो भी कड़ी मेहनत की थी अब जीत में उसका परिणाम सामने आने लगा है. लेकिन यह अभी केवल शुरुआत है और अभी आगे लंबा सीजन है."
बाला ने हार्ट्स वुमैन के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले लगभग दो महीने तक कड़ी ट्रेनिंग की थी.