दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता की वापसी का रास्ता साफ - ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल की ए-लीग

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से ही ठप्प पड़ी ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल की ए-लीग की वापसी का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि आयोजक और खिलाड़ी भुगतान करार और लीग को 31 अगस्त तब बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं.

Australia's A-League
Australia's A-League

By

Published : Jun 15, 2020, 4:49 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ (एफएफए), ए-लीग क्लबों और खिलाड़ियों की यूनियन ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर फुटबॉलर्स के बीच इस संबंध में सोमवार को करार हुआ. इस समझौते के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है लेकिन एफएफए के मुख्य कार्यकारी जेम्स जॉनसन ने पुष्टि की कि खिलाड़ी प्रतियोगिता के अंतिम तीन महीनों के लिए भुगतान में कटौती पर सहमत हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल की ए-लीग के खिलाड़ी

लीग की शुरुआत के लिए नई तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन क्लबों ने खिलाड़ियों और स्टाफ की चिकित्सकीय जांच शुरू कर दी है ताकि वे इस सप्ताह के आखिर तक अभ्यास शुरू कर सकें. लीग की शुरुआत के लिए अभी 16 जुलाई की तारीख सुझाई गई है लेकिन इस पर अभी प्रसारकों के साथ करार होना बाकी है.

क्लब के प्रतिनिधि पॉल लेडरर ने कहा कि सोमवार के समझौते ने पेशेवर फुटबॉल के ऑस्ट्रेलिया में फिर से शुरू होने का रास्ता खोल दिया. "ये ऑस्ट्रेलिया भर में फुटबॉल प्रशंसकों के लिए वास्तव में बहुत अच्छी खबर है और मैं इतना खुश हूं कि उनके धैर्य को पुरस्कृत किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details