लंदन : उनेई इमेरी को बर्खास्त करने के बाद आर्सेनल ने 1998 से 2007 तक क्लब के लिए खेलने वाले फ्रेड़ी लजनबर्ग को टीम का अंतरिम कोच बनाया है.
क्लब का आया बयान
क्लब ने एक बयान में कहा, "हम आज इस बात का ऐलान करते हैं कि हमने अपनी टीम के मुख्य कोच उनेई इमेरी और उनकी कोचिंग टीम से अलग होने का फैसला किया है." क्लब ने कहा, "ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि टीम का परिणाम और प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा जिस तरह का होना चाहिए था."
आर्सेनल ने कोच इमेरी को किया बर्खास्त
फ्रेड़ी लजनबर्ग बने टीम के अंतरिम कोच
आर्सेनल के बोर्ड सदस्य जोश क्रोएंके ने कहा, "हम उनेई और उनके साथियों को दिल से शुक्रिया कहते हैं जिन्होंने क्लब को उम्मीद के मुताबिक स्तर पर ले जाने की पूरी कोशिश की. हम कोच और उनकी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं."
डेविस कप : भारत ने बनाई पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त, रामकुमार और सुमित ने जीते मुकाबले
आर्सेनल ने 1998 से 2007 तक क्लब के लिए खेलने वाले फ्रेड़ी लजनबर्ग को टीम का अंतरिम कोच बनाया है. क्लब ने एक बयान में कहा, "हमने फ्रैडी से अंतरिम कोच की जिम्मेदारी लेने को कहा है। हमें फ्रैडी में पूरा विश्वास है कि वह क्लब को आगे लेकर जाएंगे."