साओ पाउलो:लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेटीना ने पराग्वे के खिलाफ जारी कोपा अमेरिका-2019 में 1-1 से ड्रॉ खेला और दक्षिण अमेरिका के इस सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट से असमय बाहर होने के कगार पर आकर खड़ी हो गई है.
इस मैच में स्ट्राइकर डेरलिस गोंजालेज ने पराग्वे के लिए 37वें मिनट में पहला गोल किया. हालांकि अर्जेटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने 57वें मिनट में हासिल पेनाल्टी पर गोल करते हुए बराबरी कर ली लेकिन इसके बाद दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका.
Read more: कोपा अमेरिका 2019: उरुग्वे के कोच ऑस्कर ने अपनी टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
आपको बता दें ग्रुप-बी में अर्जेटीना को अपने पहले मैच में उरुग्वे के हाथों 0-2 से हार मिली थी. अब उसके खाते में दो मैचों से एक अंक है. उसे अगले मैच में एशियाई चैंपियन कतर से खेलना है और ये मैच जीतते हुए मेसी की टीम अगले दौर में प्रवेश करना चाहेगी.
लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेटीना की टीम वहीं कोलंबिया के ग्रुप-बी में छह अंक हैं और वो पहले स्थान पर है. उसने बुधवार को कतर को 1-0 से हराते हुए अगले दौर का टिकट कटा लिया है.