AIFF ने सुनील छेत्री को साल का बेस्ट खिलाड़ी चुना
एआईएफएफ ने 2018-19 साल के लिए अपने वार्षिक पुरस्कारों का ऐलान किया जिसमें राष्ट्रीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी चुना.
sunil
नई दिल्ली :अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को 2018-19 साल के लिए अपने वार्षिक पुरस्कारों का ऐलान किया जिसमें राष्ट्रीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी चुना गया. छेत्री ने छठी बार यह खिताब जीता है.
महिलाओं में आशालता देवी साल की सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी चुनी गई हैं. छेत्री ने इससे पहले 2007, 2011, 2013, 2014 और 2017 में भी ये अवॉर्ड अपने नाम किया था.