नई दिल्ली: एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को अपनी एलीट यूथ स्कीम में पूर्ण सदस्यता दी है.
एआईएफएफ को सचिव कुशल दास को लिखे पत्र में एएफसी के महासचिन डाटो विंडसर ने कहा है,"हमें आपको ये बात बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आपकी एएफसी एलीट यूथ स्कीम में पूर्ण सदस्यता हासिल करने की अपील को एएफसी यूथ पैनल ने मंजूर कर लिया है."
पत्र में आगे लिखा है,"इसी के संबंध में हम एआईएफएफ को एएफसी एलीट यूथ स्कीम की पूर्ण सदस्यता देते हैं और रिलायंस फाउंडेशन यूथ कैम्प तथा जेएसडब्ल्यू बेंगलुरू एफसी को दो स्टार अकादमी का दर्जा देते हैं. एएफसी एलीट यूथ स्कीम के अनुच्छेद छह के मुताबिक इस दर्जे की तीन साल बाद समीक्षा की जाएगी."