दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ला लीगा खिताब गवाने के बाद मेसी ने कहा- कमजोर थी बार्सिलोना की टीम

लियोनल मेसी ने कहा कि, 'मैड्रिड ने सभी मैचों को जीत कर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन चैम्पियन बनने में हमने भी उसकी मदद की. हमें अपने खेलने के तरीके और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की आलोचना करनी होगी.'

lionel messi
lionel messi

By

Published : Jul 17, 2020, 4:35 PM IST

बार्सिलोना: स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप ला लीगा के खिताब का बचाव करने में असफल रहने के बाद बार्सिलोना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए टीम को ‘कमजोर’ करार दिया.

रीयाल मैड्रिड ने बार्सिलोना के पिछले तीन साल के दबदबे को खत्म करते हुए स्पेन की घरेलू फुटबॉल लीग के शीर्ष खिताब पर कब्जा किया.

लियोनल मेसी

मेसी ने गुरूवार को टीम को कमजोर करार देते हुए कहा कि चैंपियंस लीग जीतने का मौका बनाए रखने के लिए उन्हें अपने तरीके को जल्दी बदलना होगा.

रीयाल मैड्रिड विल्लारीयाल को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप ला लीगा में पिछले तीन साल में पहला और कुल 34वां खिताब जीतने में सफल रहा.

टीम का चैम्पियन बनना हालांकि इससे से पहले बार्सिलोना के ओसासुना से 2-1 से हार के साथ ही तय हो गया था.

मेसी ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, "यह मैच हमारे पूरे साल के खेल की तरह रहा। हम एक अनिश्चित और कमजोर टीम रहे हैं."

लियोनल मेसी

उन्होंने कहा, "मैड्रिड ने सभी मैचों को जीत कर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन चैम्पियन बनने में हमने भी उसकी मदद की. हमें अपने खेलने के तरीके और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की आलोचना करनी होगी."

कोरोना वायरस के कारण जब लीग को रोका गया था तब बार्सिलोना के पास दो अंकों की बढ़त थी। लीग के फिर से शुरू होने के बाद रीयाल मैड्रिड ने अपने सभी 10 मैचों में जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details