दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL की शुरुआत से पहले 7 खिलाड़ी, एक सहायक कोच कोविड पॉजिटिव

एक मीडिया सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, "हां, 7 खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और किसी में भी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. इन्हें इनके संबंधित बायो बबल में आइसोलेशन में रखा गया है."

7 players and 1 Support staff found corona positive during ISL
7 players and 1 Support staff found corona positive during ISL

By

Published : Oct 13, 2020, 6:50 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग (ISL) के गोवा में अगले महीने शुरू होने वाले संभावित फुटबॉल सत्र से पूर्व 7 खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.

एक मीडिया सूत्र ने सोमवार को ये जानकारी दी.

टीमों के गोवा में आने के बाद ये परीक्षण किए गए थे और किसी भी व्यक्ति में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं.

फुटबॉल

हालांकि ये पता नहीं चला है कि ये खिलाड़ी और कोच किस टीम का हिस्सा हैं. इन सभी को इनके होटलों में बायो बबल में आइसोलेशन पर रखा गया है.

इस सत्र में हिस्सा लेने वाली टीमों में सिर्फ एससी ईस्ट बंगाल की टीम गोवा नहीं पहुंची है जो पहली बार लीग में खेलेगी.

एक मीडिया सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, "हां, 7 खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और किसी में भी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. इन्हें इनके संबंधित बायो बबल में आइसोलेशन में रखा गया है."

एक मीडिया हाउस के सूत्र ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी 8 व्यक्तियों को 7 दिन में तीन बार नेगेटिव आना होगा और इसके बाद ही वो अपनी संबंधित टीमों से जुड़ पाएंगे.

सभी टीमों को गोवा में अलग अलग होटलों में रखा गया है जहां बायो बबल तैयार किया गया है.

कोविड-19 महामारी के कारण ISL के आगामी सत्र का आयोजन कड़े स्वास्थ्य नियमों के बीच खाली स्टेडियम में किया जाएगा.

मैचों का आयोजन गोवा में तीन स्थलों मडगांव के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, बैम्बोलिन के जीएमसी एथलेटिक्स स्टेडियम और वास्को के तिलक मैदान स्टेडियम में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details