दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: विराट, गिल और सूर्या नेट्स में नए रोल में आए नजर, बुमराह और जडेजा ने भी किया हैरतअंगेज करतब

इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले मैच से पहले जमकर तैयारी कर रहे हैं. विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव समते टीम के कई अन्य खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं और नए रोहल में भी नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 5:57 PM IST

नई दिल्ली :आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड की बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (29 अक्टूबर) को होने वाला है. इस समय टीम इंडिया लखनऊ में मौजूद है और वो इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले जमकर अभ्यास कर रही है. इस अभ्यास के दौरान शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली एक नए अवतार में नजर आए.

गिल, सूर्या और विराट ने की गेंदबाजी
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ निगरानी में टीम इंडिया ने अभ्यास किया. इस अभ्यास के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज ने पहले दो नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की और फिर वो नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को इस दौरान स्पिन गेंदबाजी करते हुए देखा गया. वो नेट्स में ऑफ स्पिन का जाल बुनते हुए नजर आए. इन दोनों के अलावा विराट कोहली भी गेंद के साथ नेट्स में देखे गए. इस दौरान वो मीडियम पेस गेंदबाजी करते हुए नजर आए.

बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या को चोट लगी थी जिसके बाद वो कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम को एक ऑलराउंडर की कमी खल रही है. गिल, सूर्या और कोहली टीम के लिए बल्ले के साथ-साथ अगर गेंद से भी योगदान देते हैं तो वो एक गेंदबाजी की कमी पूरी कर सकते हैं. भारत के लिए एक समय पर सुरेश रैना और युवराज सिंह ये काम बखूबी करते हुए नजर आए हैं. अब गिल, सूर्या और कोहली ये भूमिका निभा सकते हैं.

अनोखे अंदाज में नजर आए बुमराह
इन खिलाड़ियों के अलावा इस अभ्यास सत्र में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा का अनोखे अंदाज भी नेट्स में नजर आया. बुमराह बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए देखे गए जो अपने आप में की काफी ज्यादा मजेदार है. तो वहीं रविंद्र जडेजा ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए. फैंस बुमराह के बाएं हाथ वाली तेज गेंदबाजी को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें :Cricket World Cup 2023: हिटमैन रोहित शर्मा बतौर कप्तान भारत के लिए हिट या फ्लॉप? जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details