नई दिल्ली :आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड की बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (29 अक्टूबर) को होने वाला है. इस समय टीम इंडिया लखनऊ में मौजूद है और वो इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले जमकर अभ्यास कर रही है. इस अभ्यास के दौरान शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली एक नए अवतार में नजर आए.
गिल, सूर्या और विराट ने की गेंदबाजी
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ निगरानी में टीम इंडिया ने अभ्यास किया. इस अभ्यास के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज ने पहले दो नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की और फिर वो नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को इस दौरान स्पिन गेंदबाजी करते हुए देखा गया. वो नेट्स में ऑफ स्पिन का जाल बुनते हुए नजर आए. इन दोनों के अलावा विराट कोहली भी गेंद के साथ नेट्स में देखे गए. इस दौरान वो मीडियम पेस गेंदबाजी करते हुए नजर आए.