नई दिल्ली : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली को चुना गया है. उन्हें विश्व कप 2023 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड मिला है. भारतीय टीम रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हुए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गई. लेकिन इसके बावजूद विराट ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.
विराट बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में 63 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 54 रनों की पारी खेली. इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 11 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 765 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में उनका का औसत 95.62 और स्ट्राइक रेट 90.31 का रहा. इस शानदार प्रदर्शन के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
विराट कोहली के 3 शतक
- विराट का अपना पहला शतक बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच में आया था. इस मैच में उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 103 रनों की पारी खेली.
- विराट का दूसरा शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच में आया था. उन्होंने इस मैच में 121 गेंदों में 10 बेहतरीन चौकों के साथ नाबाद 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
- विराट कोहली ने अपना तीसरा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में बनाया था. इस मैच में विराट ने 113 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 117 रनों की अहम पारी खेली थी