नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में विश्व कप 2023 का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन और एडेन मार्कराम के तूफानी शतकों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए हैं. अब इस मैच को जीतने के लिए श्रीलंका को 429 रनों की जरूरत हैं.
साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने लगाए शतक
साउथ अफ्रीका का ओर से इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने बेहतरीन शतक लगाए हैं. क्विंटन डी कॉक ने 83 गेंदों में 12 चौके और 3 छ्क्कों के साथ शतकीय पारी खेली. डी कॉक को मथीशा पथिराना ने 100 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.