मुंबई : क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर का यहां के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम से एक विशेष संबंध है. आखिरकार, यह महान खिलाड़ी का घरेलू मैदान था और इसलिए जब भी वह इस मैदान पर खेलते थे तो यह हमेशा उनके दिल के करीब होता था.
इस मैदान का एक स्टैंड पहले से ही देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान- भारत रत्न और एक उत्कृष्ट क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर के नाम पर है. अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) सचिन तेंदुलकर स्टैंड के अलावा सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा भी लगाएगा. इसका उद्घाटन भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले विश्व कप के लीग मैच से एक दिन पहले 1 नवंबर को किया जायेगा.
एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से इसकी पुष्टि की. काले ने कहा कि उद्घाटन समारोह में तेंदुलकर स्वयं उपस्थित रहेंगे, जबकि अन्य विवरणों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य सहयोगी स्टाफ के साथ उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे.
इस साल की शुरुआत में एमसीए ने तेंदुलकर को सम्मानित करने का फैसला किया था, जो इस साल 50 साल के हो गए हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर मुंबई के रहने वाले हैं. वह उपनगरीय बांद्रा में साहित्य सहवास में पले-बढ़े और मध्य मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क में अपने कोच स्वर्गीय रमाकांत आचरेकर से कोचिंग ली.