लखनऊ: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना अगला मैच लखनऊ में खेलने वाली है. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. ऐसे में भारतीय टीम इस मैदान पर 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. टीम इंडिया रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को पहले ही प्लेइंग 11 में मौका दे रही है. अब भारत की टीम के 15 सदस्यीय दल में एकमात्र स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बचे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के टर्निंग ट्रेक पर अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं.
अश्विन को प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में अगर रविचंद्रन अश्विन को जगह दी जाती है तो तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह टीम के मैन गेंदबाज है उनको बाहर नहीं किया जाएगा. सिराज भी अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पिछले मैच में 5 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में उनका भी टीम से बाहर निकलना मुश्किल हैं.