चेन्नई :साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 26वां लीग मैच खेला जायेगा. लगातार 3 हार झेलने के बाद पाकिस्तान के ऊपर इस मैच में काफी दबाव होगा. क्योंकि सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे अपने बचे हुए सभी 4 मैचों में जीत हासिल करनी जरूरी है. वहीं, साउथ अफ्रीका इस मैच के लिए फेवरेट है और एक और धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरेगी.
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
वर्ल्ड कप में 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है. उसने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया है. और नीदरलैंड के खिलाफ उसे उलटफेर का शिकार होना पड़ा है. वहीं, पाकिस्तान ने पहले नीदरलैंड फिर श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था. लेकिन फिर भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों में 2 जीत के साथ पाकिस्तान अंक तालिका में छठे स्थान पर है.
PAK vs SA हेड टू हेड
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. दोनों टीमों के बीच कुल 82 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 51 में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. लेकिन, क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार है. पाकिस्तान 1999 के बाद से किसी वनडे विश्व कप मैच में साउथ अफ्रीका से हारा नहीं है. वर्ल्ड कप 2023 में धमाकादेर प्रदर्शन कर रही साउथ अफ्रीका की नजर आज 24 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी.