नई दिल्ली:आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के हाथों पाकिस्तान को 1 विकेट से हार मिली है. इस हार के साथ ही पाकिसतान विश्व कप 2023 में लगातार 4 मैच हार चुका है. उसने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे शुरुआत के 2 मैचों में जीत मिली थी और बाकी के 4 मैचों में लगातार हार मिली है. बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम को पहले भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया ने मात दी. इसके बाद उसे अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से भी हरा दिया.
पाकिस्तान की लगातार 4 हार के बाद चारों ओर उनके कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रहीं हैं. क्रिकेट जगत के जानकार उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने बाबर के बचाव में आते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को हार का दोषी ठहराने के बदले इस मैच को परफेक्ट मैच बताया है और कहा कि हमने गेंदबाजी अच्छी की लेकिन हम बल्लेबाजी में पीछे रहे हैं.