नई दिल्ली :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विलियमसन न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 1 नवंबर को होने वाले मैच से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. उनके आईसीसी विश्व कप 2023 के 32वें मैच में खेलने पर कल फैसला लिया जा सकता है. टीम प्रबंधन देखेगा कि विलियमसन वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है या नहीं.
केन विलियमसन की हो सकती है वापसी
उन्होंने आईसीसी 2023 के पहले मैच में लगी चोट के बाद विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ वापसी की थी. इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था लेकिन वो जब 107 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाकर खेल रहे थे तभी रन लेते समय उनके अंगूठे पर फील्डिर द्वारा थ्रो की गई गेंद लगी और वो रिटायर्ट हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. स्कैन और रिपोर्ट के बाद पता चला कि विलियमसन के अंगूठे में फैक्चर है और वो लगभग 1 महीने तक के लिए बाहर हो सकते हैं.