मुंबई :आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडिम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करने के लिए आए थे. शुभमन गिल ने तपती धूप में भारत की पारी को आगे बढ़ाया और बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होने इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 79 रन बनाए. इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए.
मुंबई की तेज धूप और गर्मी से शुभमन गिल हुए परेशान, रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे पवेलियन - शुभमन गिल हुए रिटायर्ड हर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वो मुंबई की गर्मी और तेज धूप और गर्मी से परेशान होकर रिटायर्ट हर्ड हो गए.
Published : Nov 15, 2023, 4:11 PM IST
शुभमन गिल हुए रिटायर्ड हर्ट
शुभमन गिल 79 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से चले गए. गिल अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे कि उन्हें मुंबई की तेज धूल में क्रैंप्स आने लगे. इसके बाद उन्होंने फिजियो को मैदान पर बुलाया और इलाज लिया. इसके बाद भी गिल बेहतर महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके चलते वो मैदान से रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए हैं. इस मैच में अब तक शुभमन गिल ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 8 बेहतरीन चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों के साथ 79 रन बना लिए हैं. गिल बेहतर महसूस करने पर मैदान पर दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं.
शुभमन गिल को विश्व कप 2023 की शुरुआत में ही डेंगू हो गया था. इसके बाद वो उन्होंने शुरुआत के 2 मैच मिस किए. गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से कमबैक किया लेकिन वो काफी कमजोर नजर आए. गिल ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा है कि वो पूरी तरह से फिट महसूस नहीं कर रहे हैं और डेंगू के बाद से ही कमजोरी महसूस कर रहे हैं. इस मैच में अभी विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे है. कोहली के (47) और अय्यर के (4) रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 25 ओवर में 180 रन बना लिए हैं.