पुणे: भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में कल दोपहर 2 बजे से आईसीसी विश्व कप 2023 का 17वां मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी चौथी जीत के इरादे से उतरेगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम भारत को मात देकर एक बार फिर बड़ा उलटफेर करना चाहेगी. भारत आईसीसी रैंकिंग में दुनिया में नंबर 1 टीम है. उसने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हाराया है.
टीम इंडिया बेहतर नेट रन रेट के आधार पर छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है. बांग्लादेश की टीम तीन मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ सातवें स्थान पर है. लेकिन भारत को भी बांग्लादेश को कम आंकने की भूल नहीं करनी चाहिए. तो आएइ इससे पहले हम आपको दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों और हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं.
भारत के अहम खिलाड़ी
भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से बांग्लादेश की टीम पर भारी पड़ेगी. बांग्लादेश को रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल से बल्लेबाजी में खतरा होगा. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों की अग्नि परिक्षा होने वाली है.
बांग्लादेश के अहम खिलाड़ी
बांग्लादेश की गेंदबाजी काफी मजबूत हैं और वो भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं. टीम में शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद, शेख मेहदी हसन, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. ये गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशन कर सकते हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में लिटन दास और शाकिब से टीम को ज्यादा उम्मीद होगी.