दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नॉकआउट मैचों में कितनी बार हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर, जानिए कंगारूओं ने कब-कब तोड़ा भारतीय फैंस का दिल - Australia cricket team

आईसीसी वनडे विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के नॉकआउट मैचों का इतिहास काफी पुराना रहा है. इन दोनों टीमों के बीच कई बार टक्कर हुई है और कभी ऑस्ट्रेलिया तो कभी भारत ने बाजी मारी है. अब 2023 वनडे विश्व कप में 19 नवंबर को अमहदाबाद में कौन जीत हासिल करता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

IND vs AUS
IND vs AUS

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 10:00 PM IST

नई दिल्ली:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम के हालिया फॉर्म को देखे तो रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम का इतिहास देखें तो पैट कमिंस की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया का वनडे विश्व कप इतिहास में ये आठवां फाइनल मुकाबला होगा. जबकि भारत की टीम का ये चौथा फाइनल मुकाबला होगा.

ऑस्ट्रेलिया 5 बार की विश्व चैंपियन है तो वहीं, भारत 2 बार की विश्व विजेता है. तो आइए आज हम वनडे विश्व कप में अब तक इन दोनों टीमों की बीच हुई टक्कर की बात करते हैं और जानते हैं कि कब किसी टीम ने बाजी मारी और विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े क्या कहते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे विश्व कप में हेड टू हेड
वनडे विश्व कप के इतिहास में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आपस में कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत ने 5 मैचों में जबिक ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों के बीच हुए नॉकआउट मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच टक्कर 3 बार हुई है. जिसमें से सिर्फ भारत को 1 बार जीत मिली है जबिक 2 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. अब एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच 2023 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. इस बार कौनसी टीम बाजी मारेगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

1 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल (2003 विश्व कप)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वनडे विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था. इस महामुकाबले में ऑस्ट्रे़लिया ने 50 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट खोकर 359 रन बनाए थे. भारतीय टीम 360 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.2 ओवर में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से भारत को हारकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के ये फाइनल मैच साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में हुआ था.

IND vs AUS

2 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्वार्टर फाइनल (2011 विश्व कप)
भारत और ऑस्ट्रेलिया 2011 विश्व कप के क्वार्टर में एक दूसरे से भिड़े थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा 47.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर कर लिया. इसके साथ ही भारत ने 14 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने तो तोड़ उन्हें बाहर कर दिया.

IND vs AUS

3 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल (2015 विश्व कप)
वनडे विश्व कप 2015 में भारत डिफेंडिंग चैंपियन था. टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराई थी. इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हारकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 328 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 46.5 ओवर में 233 रनों पर ऑलआउट हो गई और 95 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही भारत 2011 में जीता हुआ अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई और फाइनल से पहले बाहर हो गई.

IND vs AUS

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 2023 वनडे विश्व कप में दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ने वाली है. वहीं नॉकआउट मैचों की बात करें तो विश्व कप के इतिहास में चौथी बार इन दोनों टीमों के बीच जंग होने वाली है. जबिक दूसरी बार ये दोनों टीमें फाइनल खेलेंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विश्व विजेता का ताज किसके सिर पर सजता है.

ये खबर भी पढ़ें :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा विश्व कप 2023 का फाइनल, अहमदाबाद में 2003 का बदला लेने उतरेगी रोहित की सेना
Last Updated : Nov 17, 2023, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details