हैदराबाद : आईसीसी विश्व कप 2023 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. अब तक विश्व कप 2023 के पांच मैच खेल जा चुके हैं और पांचवा मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बीते रविवार को खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 6 विकेट से करारी हार मिली थी. इस मैच में विश्व कप इतिहास के कई हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स बने. उनमें से एक वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है, जो भारत से हार के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने नाम किया. उन्होंने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
वनडे विश्व कप में झटके सबसे तेज 50 विकेट
इस मैच में मिचेल स्टार्क गेंद से कोई खास कमाल तो नहीं दिखा पाए लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पहला विकेट दिलाया. स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में भारत के सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन को स्पिल में शून्य के स्कोर पर ग्रीन के हाथों कैच आउट करवाया. ईशान के आउट होते ही मिचले स्टार्क वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. मिचेल स्टार्क ने वनडे विश्व कप के 19 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.