कोलकाता : साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को मुंहतोड़ जवाब दिया. मिलर ने एक अकेले योध्दा की तरह एक छोर संभाले रखा और उनके दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. उन्होंने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. वो अपनी इस पारी को लंबा नहीं बढ़ा पाए और 101 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
दरअसल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका को 1 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया. टीम ने 12 ओवर होते-होते 24 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद डेविड मिलर ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर पारी को 119 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद क्लासेन 47 रन बनाकर आउट हो गए.