धर्मशाला :ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 27वें लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराया. सांस थाम देने वाले इस मैच में दोनों टीमों ने आखिरी ओवर तक हार नहीं मानी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन का विशाल स्कोर बनाया. 389 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दबाव में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 383 रन के स्कोर पर ही रोक दिया.
ऑस्ट्रेलिया की पारी (49.2 ओवर में 388 रन)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (81) और ट्रेविस हेड (109) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक तेज शुरुआत दिलाई. प्लेयर ऑफ द मैच बने हेड ने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप मैच में ही शानदार शतक जमाया. हेड ने 67 गेंद में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 109 रनों की शानदार पारी दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच 175 रनों की साझेदारी हुई.
इसके बाद आखिरी ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल (24 गेंद में 41 रन) और पैट कमिंस (14 गेंद में 37 रन) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 388 रनों का विशाल स्कोर बनाया. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट झटके. मिशेल सेंटनर को भी 2 सफलता हाथ लगी.
न्यूजीलैंड की पारी (50 ओवर में 383-9)
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 389 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 388 रन ही बना पाई और 5 रनों से मैच गंवा दिया. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी देखकर पूरे मैच में ऐसा लगा ही नहीं कि वह दबाव में है. डेवोन कॉनवे (28) और विल यंग (32) रन ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 61 रनों की साझेदारी कर एक शानदार शुरुआत दिलाई. टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 89 गेंद में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 116 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली.