हैदराबाद:न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसका सबसे बड़ा कारण प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लिश टीम यानी इंग्लैंड का ऊपर आना है. गुरुवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर नेट रन रेट में लंबी छलांग लगाई है, जिससे भारतीय महिला टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. यह मुकाबला सेमीफाइनल में पहुंच चुकी साउथ अफ्रीका के खिलाफ है, जो भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा. यदि टीम इंडिया हारी तो बाहर हो जाएगी, क्योंकि इंग्लैंड टीम हारकर भी बेहतर नेट रन रेट के चलते क्वॉलीफाई कर जाएगी. उसके साथ चौथी सेमीफाइनलिस्ट वेस्टइंडीज हो जाएगी.
महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने गजब का प्रदर्शन कर पहले दो स्थानों पर कब्जा कर लिया है. अब बचे हैं आखिरी दो स्थान, जिसके लिए तीन खिलाड़ियों के बीच लड़ाई है. तीसरे और चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत के बीच टक्कर है. इन तीनों में से वेस्टइंडीज ने अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं और उसके सात मैचों में सात अंक हैं. वहीं, इंग्लैंड और भारत के 6-6 अंक हैं और दोनों सेमीफाइनल में पहुंचने के दावेदार हैं. ऐसे में अब सवाल ये है कि कैसे टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना सकती है? कैसे बिना मैच जीते भी टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें:WWC 2022, Points Table: अंकतालिका में उथल-पुथल, भारत के सामने चुनौती
भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में छह मैचों में तीन जीत हासिल की और तीन में उसे हार मिली. भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने हराया.
भारत को सेमीफाइनल में एंट्री मिल सकती है, यदि...?