हैदराबाद:महिला विश्व कप 2022 में 24 मार्च को दो मुकाबले खेले गए, जिनके बाद अब सेमीफाइनल का समीकरण बेहद रोमांचक हो गया है. विश्व कप का 23वां मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया, जो बारिश के चलते रद्द हो गया. वहीं 24वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान की टीम को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच बेनतीजा रहने के बाद साउथ अफ्रीका को एक अंक मिला है, जिसके साथ उसने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस टीम से पहले ऑस्ट्रेलिया भी नॉकआउट दौर का टिकट कटा चुका है. वहीं पाकिस्तान खिताबी रेस से पूरी तरह बाहर हो चुका है.
यह भी पढ़ें:Women's World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से दी शिकस्त
अंकतालिका में उथल-पुथल
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम सभी छह मैच जीतकर शीर्ष पर काबिज है. वहीं, साउथ अफ्रीका ने छह में से चार मैच जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. ये टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है.