नई दिल्ली:एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंका में एशिया कप 2022 की मेजबानी की स्थिति का आकलन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल के दिन किया जाएगा.
बता दें, एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त को श्रीलंका में होना था. लेकिन वहां चल रहे आर्थिक संकट के चलते अब इस पर कई सवाल उठ रहे हैं. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से श्रीलंका भोजन और ईंधन की कमी के साथ एक गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जिससे द्वीप राष्ट्र में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं.
यह भी पढ़ें:क्रिकेट से संन्यास पर मिताली राज का बड़ा बयान
जय शाह ने एएनआई को बताया, मैंने श्रीलंका की स्थिति और क्रिकेट पर इसके प्रभाव को लेकर श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की है. एसएलसी एक सुरक्षित और सफल पुरुष एशिया कप देने के लिए आशान्वित है. एसएलसी के पदाधिकारियों की मेजबानी आईपीएल 2022 में की जाएगी. 29 मई को फाइनल के दिन हम स्थिति का और आकलन करेंगे. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है, इसकी मुख्य वजह पर्यटन का प्रभावित होना है, जो श्रीलंका के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे बड़ा योगदानकर्ता है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: आईपीएल के बायो-बबल में कोरोना की एंट्री, DC के फिजियो पॉजिटिव
बताते चलें, इस भयानक स्थिति के चलते श्रीलंका के आम लोग प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांगों के साथ भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले सोमवार को राष्ट्र के नाम एक विशेष संबोधन में प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने लोगों से धैर्य रखने और सड़कों पर उतरना बंद करने का अनुरोध किया. ताकि सरकार स्थिति को हल कर सके.