दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: 'अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना' - Punjab Kings

आईपीएल 2022 की नीलामी से ठीक पहले वसीफ जाफर ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी घोषणा जाफर ने ट्विटर पर मजेदार पोस्ट से की.

Wasim Jaffer  Punjab Kings  IPL 2022  IPL 2022 auction  ipl auction 2022  new teams in ipl 2022  ipl 2022 mega auction news  Punjab Kings
Wasim Jaffer Statement

By

Published : Feb 11, 2022, 5:47 PM IST

नई दिल्ली:भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है.

बता दें, मुंबई के पूर्व रणजी दिग्गज का फैसला आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले आया. जब सभी टीमें रणनीति बनाने में व्यस्त थीं, लेकिन उन्होंने पंजाब किंग्स को छोड़ने का फैसला किया. जाफर (जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए जाने जाते हैं) ने फ्रेंचाइजी को धन्यवाद दिया और अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले को आगामी आईपीएल सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें:IPL Auction 2022 में यह खिलाड़ी हो सकता है मालामाल

जाफर ने 'फिल्म ऐ दिल है मुश्किल' के एक प्रसिद्ध बॉलीवुड गीत 'चन्ना मेरेया' की एक तस्वीर के साथ ट्वीट करके पंजाब किंग्स और मुख्य कोच अनिल कुंबले को धन्यवाद. साथ ही आगामी आईपीएल सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं.

पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी से पहले केवल दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है. इससे पहले, पिछले दो सत्रों से पंजाब किंग्स के कप्तान रहे केएल राहुल और पंजाब किंग्स के सहायक कोच एंडी फ्लावर ने टीम के साथ जारी न रहने का फैसला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details