नई दिल्ली: भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का ‘पावरगेम’ धीरे धीरे लौट रहा है और टी20 विश्व (T20 World Cup) कप से पहले वह चिर परिचित लय में आ रहे हैं. कोहली ने करीब तीन साल तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद एक महीने का ब्रेक लिया था. वह एशिया कप में फॉर्म में लौटे और भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया.
मांजरेकर ने स्पोटर्स 18 के ‘स्पोटर्स ओवर द टॉप’ शो पर कहा, एशिया कप के हर मैच से उन्होंने रन बनाए और सिर्फ रन ही नहीं बनाए बल्कि प्रदर्शन में सुधार भी हुआ है. मुझे लगता है कि पावरगेम लौट आया है. उसका अपने पावरगेम पर भरोसा लौट रहा है. उन्होंने कहा, एक समय था जब उसके रन बन रहे थे लेकिन पावरगेम नहीं लौट रहा था. अब वह लौट रहा है. उन्होंने कहा कि वह अच्छे चौके, छक्के लगा रहे हैं जो अच्छा संकेत है.
यह भी पढ़ें:द.अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल हुए ये दो भारतीय खिलाड़ी, शमी को लेकर फैंस हुए निराश